छिंदवाड़ा : अतिथि शिक्षक ने नोट्स देने के बहाने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, पॉक्सो में मामला दर्ज
अमरवाड़ा में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक अतिथि शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर दिया। आरोपी अतिथि शिक्षक शेख अयूब अंसानी (35 वर्ष) पर एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी शिक्षक एक कोचिंग सेंटर का संचालन भी करता है। शनिवार सुबह वह नोट्स देने के बहाने छात्रा को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। छात्रा ने किसी तरह खुद को बचाकर घर पहुँचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों की शिकायत पर तत्काल पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया।