छिंदवाड़ा:₹260 जलकर बढ़ाने की तैयारी, पेयजल संकट:आधा किलोमीटर दूर से ला रहे पेयजल

नगर निगम द्वारा जलकर में ₹260 बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है, लेकिन कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। नागरिक बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, जबकि निगम शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।

वार्ड 47 में 8 दिन से पानी का संकट, टैंकर भी फेल

शहर के वार्ड क्रमांक 47 (नोनिया करबल क्षेत्र) के प्रियदर्शिनी कॉलोनी, कैलाश विहार और आनंद नगर जैसे बड़े इलाकों में बोरिंग की मोटर पिछले 8 दिनों से खराब पड़ी है, जिससे पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। नगर निगम टैंकरों से जल आपूर्ति करने का दावा कर रहा है, लेकिन टैंकर का पानी कैलाश विहार और अन्य इलाकों तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो जा रहा है, जिससे नागरिकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

निगम पर उठ रहे सवाल—जलकर बढ़ा, पर पानी नहीं!

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब पानी की आपूर्ति ही सही से नहीं हो रही, तो जलकर बढ़ाने का क्या औचित्य है? मार्च की शुरुआत से ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ पानी की मांग बढ़ गई है, लेकिन नगर निगम इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान निकालने में नाकाम साबित हो रहा है।

पार्षद का दावा—टैंकरों से हो रही आपूर्ति

वार्ड पार्षद लोकेश डेहरिया ने बताया कि मोटर खराब होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी, लेकिन टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है, ताकि नागरिकों को परेशानी न हो।

अब सवाल यह उठता है कि नगर निगम इस जल संकट का समाधान कब तक निकालेगा? या फिर नागरिकों को बढ़े हुए जलकर के बावजूद पानी के लिए यूं ही संघर्ष करना पड़ेगा?

100 परिवार प्रभावित,आधा किलोमीटर दूर से ला रहे पेयजल

पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से इस क्षेत्र में पेयजल का संकट है।कुछ घरों में कभी कभी पेयजल सप्लाई हो रहा है लेकिन कुछ घर में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है। कुछ लो आधा किलोमीटर दूर खेत से पीने का पानी लेकर आने के लिए मजबूर