छिंदवाड़ा:सांसद शराब के अवैध कारोबार पर आक्रामक :कलेक्टर को लिखा पत्र: रेत पर दिखाई थी नाराजगी

जिले में अवैध शराब बिक्री और गैरकानूनी अहातों के संचालन को लेकर जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंटी विवेक साहू ने एक बार फिर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि इन अवैध गतिविधियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

 

साहू ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि जिले के कई स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है और लोगों को बैठाकर पिलाया जा रहा है। इससे न सिर्फ सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है, बल्कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और गरिमा भी खतरे में पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि आम जनता से लगातार मिल रही शिकायतों से यह स्पष्ट है कि प्रशासनिक निगरानी की आवश्यकता है। इसके पहले भी बंटी विवेक साहू ने जिले में रेत के अवैध उत्खनन का मुद्दा जोरशोर से राजनीतिक मंचों से उठाया था, जिस पर प्रशासन को कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा था।