छिंदवाड़ा:शराबी बेटे से चाकू छीनकर सौतेले पिता ने उतारा मौत के घाट

मध्य प्रदेश। देहात थाना क्षेत्र के शंकर नगर, परासिया रोड में पारिवारिक विवाद के चलते एक सौतेले पिता ने अपने ही पुत्र की चाकू से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम रवाना कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी मोहम्मद इमरान खान (उम्र 38 वर्ष), निवासी शंकर नगर, का अपने सौतेले पुत्र अजहर खान (उम्र 25 वर्ष) से अक्सर विवाद होता रहता था। अजहर, जो कि शराब पीने का आदी था, आए दिन घर में झगड़ा करता था।मृतक की मां सबनम ने बताया कि अजहर कल से ही अपने सौतेले पिता को मारने की नीयत से चाकू लेकर घूम रहा था। शनिवार शाम को दोनों के बीच घर के सामने विवाद हुआ, जहां झगड़ा बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गया। इस दौरान आरोपी इमरान ने मृतक के हाथ से चाकू छीनकर उसी से हमला कर दिया, जिससे अजहर की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही, वैज्ञानिक अधिकारी, फिंगरप्रिंट टीम और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

फिलहाल आरोपी इमरान खान फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी है।