छिंदवाड़ा:व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी पर माहेश्वरी समाज सख्त, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
छिंदवाड़ा में एक व्यापारी के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले को लेकर माहेश्वरी समाज ने नाराज़गी जाहिर की है। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार चांडक के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता से भेंट कर आरोपी सिमरन सिंह के विरुद्ध शीघ्र एवं सख्त कार्रवाई की मांग की।
डॉ. चांडक ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के सदस्य नटवर जाखोटिया के प्रतिष्ठान बी.आर. एजेंसी, गांधीगंज से दिनांक 8 मई 2025 को कुल 516 किलो घी (43 बॉक्स) आरोपी सिमरन सिंह द्वारा गुरुनानक साहिब गुरुद्वारा को दान देने की बात कह कर मंगवाया गया। इस माल के बदले आरोपी ने ₹3,48,300 का चेक दिया, जो खाता खाली होने के कारण बाउंस हो गया। इस गंभीर धोखाधड़ी के संबंध में व्यापारी द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं कुंडीपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में आज माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधिमंडल में रमेश जाखोटिया, डॉ. सुशील राठी, उमेश जाखोटिया, श्याम महेश्वरी, शरद पनपालिया, अमित महेश्वरी और घनश्याम जाखोटिया सहित अन्य सामाजिक सदस्य शामिल हुए। प्रतिनिधिमंडल ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि समाज इस प्रकार की ठगी को किसी भी रूप में सहन नहीं करेगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले में सजग है और संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है