छिंदवाड़ा:युवक कांग्रेस चुनाव की तारीखें घोषित, 20 जून से शुरू होगी सदस्यता व मतदान प्रक्रिया:IYC एप पर ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया:

छिंदवाड़ा। युवक कांग्रेस के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में चुनाव प्रभारी एवं जिला युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया व तिथियों की जानकारी दी।

चुनाव प्रभारी बोगा जगदीश ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण द्वारा मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव की प्रक्रिया 20 जून 2025 से प्रारंभ होकर 19 जुलाई 2025 की शाम 5 बजे तक चलेगी। सदस्यता शुल्क 50 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक रहेगी। पूरे एक माह चलने वाले इस चुनाव में सदस्यता और मतदान की प्रक्रिया With IYC App के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन संचालित होगी।

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में युवक कांग्रेस की ब्लॉक कमेटी, विधानसभा कमेटी, जिला महासचिव, जिला अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष पदों के लिए मतदान होगा। इसमें 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र युवक-युवतियां हिस्सा ले सकते हैं। मतदान के दौरान पहचान हेतु वोटर आईडी कार्ड, ई-मतदान पहचान पत्र और आधार कार्ड अनिवार्य होंगे।

चुनाव के बाद सभी दस्तावेजों की जांच कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में चुनाव प्रभारी बोगा जगदीश के साथ जिला युवक कांग्रेस प्रभारी एकलव्य याहके, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम गोलू पटेल और कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान भी उपस्थित रहे।