छिंदवाड़ा:महामंडलेश्वर अजय रामदास गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में की बड़ी कार्रवाई
कुंभ मेले में महामंडलेश्वर का प्रतिष्ठित पद प्राप्त करने वाले अजय रामदास अब गंभीर आरोपों के घेरे में हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को उन्हें धोखाधड़ी (IPC की धारा 420) के एक मामले में छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद से साधु समाज और अजय रामदास के अनुयायियों में हलचल मच गई है।
पुलिस ने क्या कहा?
कोतवाली थाना प्रभारी (टीआई) ने बताया कि अजय रामदास के खिलाफ लंबे समय से 420 के तहत मामला दर्ज था। शिकायत के अनुसार, छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है मामले की जांच जारी है।
कौन हैं अजय रामदास?
अजय रामदास ने धार्मिक जगत में अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए कुंभ मेले के दौरान महामंडलेश्वर की उपाधि प्राप्त की थी — जो संत समाज में एक बेहद प्रतिष्ठित स्थान माना जाता है।
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने चौरई क्षेत्र में एक भव्य धार्मिक आयोजन कराया था जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य के नेतृत्व में कथा का आयोजन हुआ था। इस कार्यक्रम ने उन्हें क्षेत्रीय धार्मिक और राजनीतिक हलकों में काफी प्रसिद्धि दिलाई थी।
चुनावी राजनीति से भी रहा है नाता
बताया जा रहा है कि उस समय रामभद्राचार्य ने विधानसभा चुनाव से पूर्व अजय रामदास के लिए पार्टी से टिकट दिलवाने की भी मांग की थी। हालांकि, यह प्रयास कितना सफल रहा, इस पर आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इस घटनाक्रम ने अजय रामदास को क्षेत्रीय राजनीति में एक अहम चेहरा बनाने में मदद जरूर की थी।