छिंदवाड़ा:मधुमक्खियों के हमले में घायल बुजुर्ग ने अस्पताल में तोड़ा दम
खजरी – ग्राम खजरी निवासी 60 वर्षीय नोखे पिता विपत धुर्वे की सोमवार दोपहर खेत में काम करते समय मधुमक्खियों के हमले में मौत हो गई। यह हादसा दोपहर लगभग 4 बजे हुआ, जब नोखे धुर्वे खेत में कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे नोखे धुर्वे सहित दो अन्य मजदूर भी घायल हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल गंभीर रूप से घायल नोखे धुर्वे को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मधुमक्खियों के डंक से चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटिल बुजुर्ग का उपचार किया गया। हालांकि इलाज के दौरान देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।