छिंदवाड़ा:भूत चोर की गोवा पार्टी पर पुलिस ने फेरा पानी

’छिंदवाड़ा के गुलाबरा क्षेत्र में दिनदहाड़े सेंधमारी करने वाला ‘भूत’ नामक चोर आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया। चोरी के बाद अपने साथियों के साथ गोवा में बीच पर मस्ती कर रहा था, लेकिन छिंदवाड़ा पुलिस ने वहीं से उसे धर दबोचा। 48.5 लाख रुपये के जेवरात, मोबाइल और बाइक जब्त कर ली गई। गिरोह ने छिंदवाड़ा, हर्रई, अमरवाड़ा, चौरई, सिवनी में भी चोरी की वारदातें कबूल की हैं। चोरी के माल को परासिया में खपाया जाता था। ‘भूत’ और उसके गैंग का सपना गोवा में ऐश करने का था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उनके सारे मंसूबे नाकाम हो गए। एसपी अजय पांडे और एएसपी आयुष गुप्ता के निर्देशन में कार्रवाई कर छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। चोरों का ‘भूतिया प्लान’ आखिरकार हकीकत में फेल हो गया।