छिंदवाड़ा:बोहना खैरी में दर्दनाक हादसा: आंगन के पानी के टांके में डूबने से 2 साल के मासूम की मौत

छिंदवाड़ा जिले के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के बोहनाखैरी गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी शैलेंद्र यादव का दो वर्षीय पुत्र अंश यादव घर के आंगन में खेलते समय पानी के टांके में गिर गया।

कुछ देर तक जब वह दिखाई नहीं दिया, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। बच्चे को टांके में गिरा देख तुरंत बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।