छिंदवाड़ा:बुजुर्ग की कटर से हत्या के मामले में 7 आरोपी धराए
छिंदवाड़ा, 8 मार्च 2025: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया बोहता में 5 मार्च को किसान सुरेश यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खेत में आग जलाने से रोकने पर आरोपियों ने सुरेश यादव और उनके परिवार पर हमला किया, जिसमें सुरेश यादव की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। पुलिस टीम में उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और साइबर सेल के सदस्य शामिल थे।