छिंदवाड़ा;बिना दस्तावेजी साक्ष्य के रह रहा था मुस्तफा, आईबी-एसटीएफ के बाद अब एनआईए की पूछताछ संभावित

शहर की शुभ वास्तु कॉलोनी में बीते 11 वर्षों से रह रहे संदिग्ध युवक मुस्तफा खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले जबलपुर एसटीएफ और फिर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की पूछताछ के बाद अब मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) तक पहुंच गया है। एनआईए की टीम जल्द पूछताछ के लिए पहुंच सकती है।

देहात पुलिस ने मुस्तफा को तीन दिन पूर्व संदिग्ध स्थिति में हिरासत में लिया था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वह खुद को भारतीय नागरिक बताकर यहां निवास कर रहा था, जबकि उस पर बांग्लादेशी नागरिक होने का संदेह है। मुस्तफा के पास से आधार कार्ड, वोटर आईडी, मूल निवासी प्रमाणपत्र और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज बरामद हुए हैं, लेकिन ये दस्तावेज किस तरह से बनाए गए, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

शनिवार को जबलपुर एसटीएफ की टीम ने मुस्तफा से पूछताछ कर उसका बयान दर्ज किया, वहीं रविवार को आईबी के डीएसपी एसके पाटिल ने पूछताछ के बाद सभी दस्तावेज जब्त कर उच्चाधिकारियों को भेज दिए हैं। इसके साथ ही एनआईए को भी पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

उधर, देहात पुलिस ने संबंधित सरकारी कार्यालयों से दस्तावेजों की वैधता को लेकर जानकारी मांगी है। रविवार को अवकाश होने के कारण संबंधित जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की जांच और पूछताछ पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।