छिंदवाड़ा:फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पूर्व सांसद नकुलनाथ के नाम से किया जा रहा दुष्प्रचार, कांग्रेस ने की सख्त कार्रवाई की मांग

छिन्दवाड़ा। जिले के पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ के नाम से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग छिन्दवाड़ा ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में बताया गया है कि नकुलनाथ जी के नाम से बनाई गई इस फर्जी आईडी में मोबाइल नंबर 9425174362 का उपयोग किया गया है। इस फर्जी प्रोफाइल के जरिए महिलाओं को कांग्रेस में पद देने का प्रलोभन देकर गुमराह किया जा रहा है, जो न केवल निंदनीय बल्कि आपराधिक श्रेणी का कृत्य है।

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष धीरज सूर्यवंशी ने बताया कि जब उन्होंने उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो सामने वाले व्यक्ति ने फोन उठाकर कोई उत्तर नहीं दिया और कॉल काट दी। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों—सुरेश कपाले, नितिन उपाध्याय, गौरव पराते, स्वप्निल शर्मा और सचिन दुबे—ने कोतवाली थाने पहुंचकर साइबर सेल के माध्यम से फर्जी आईडी को तत्काल बंद करने और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि उक्त व्यक्ति का पार्टी से कोई संबंध नहीं है और वह किसी भी संगठन, विभाग या प्रकोष्ठ से जुड़ा नहीं है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया के माध्यम से जनमानस को भ्रमित करने की कोशिश है, जिसे गंभीरता से लेकर आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।