छिंदवाड़ा:पोदार स्कूल के होनहारों ने रचा इतिहास — 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100% सफलता
पोदार इंटरनेशनल स्कूल, छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन कर दिया है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में स्कूल ने 100% सफलता प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मजबूती को सिद्ध किया।
विद्यालय की छात्रा नवनी महाजन ने 98% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। उनके पीछे नैतिक ने 97.8%, तुहीना जगदेव और अक्षिता राउत ने 96.40% अंक प्राप्त किए।
इस उपलब्धि में अन्य प्रतिभाशाली छात्रों का भी योगदान रहा, जिनमें
सारिका यादव – 95.20%
ओस अग्रवाल – 94.80%
शौर्य शर्मा – 94.40%
लवप्रीत नैय्यर – 93.60%
वैदेही मानकर – 93.20%
दिव्यांश जुनेजा – 93.20% शामिल हैं।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्वाति चौहान ने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी और इस सफलता का श्रेय शिक्षकों की लगन, छात्रों की मेहनत तथा अभिभावकों के सतत सहयोग को दिया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
पोदार स्कूल का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन शिक्षा की गुणवत्ता और समर्पण का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
–