छिंदवाड़ा:पिछले 24घंटे में सबसे ज्यादा उमरेठ में 3इंच और मोहखेड़ में सबसे कम बारिश:बिजली गिरी 1मौत 2 घायल

छिंदवाड़ा। जिले में मानसून ने धीरे-धीरे दस्तक दी है, लेकिन इसके साथ ही बारिश राहत के साथ कई जगह परेशानी भी लेकर आई है। अब तक जिले में औसतन 32.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, परंतु बारिश का यह आंकड़ा हर क्षेत्र में समान नहीं रहा। कुछ विकासखंडों में जहां अच्छी बारिश हुई, वहीं कुछ स्थान अब भी तरस रहे हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक वर्षा उमरेठ में 80.6 मिमी दर्ज की गई, जबकि सबसे कम मोहखेड़ में मात्र 9.2 मिमी बारिश हुई है। अन्य क्षेत्रों में चांद में 47.2 मिमी, छिंदवाड़ा में 42.2 मिमी, अमरवाड़ा में 40.2 मिमी, तामिया में 30.0 मिमी, परासिया में 31.1 मिमी, जुन्नारदेव में 27.8 मिमी, हर्रई में 23.8 मिमी, बिछुआ में 14.6 मिमी और चौरई में 11.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह शुरुआती बारिश बोवनी के लिहाज से उत्साहजनक है, लेकिन यदि आगामी सप्ताह में अच्छी वर्षा नहीं होती तो बोवनी कार्य में विलंब हो सकता है। प्रशासन द्वारा मौसम पर लगातार नजर रखी जा रही है और संबंधित विभागों को सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

बिजली गिरने से महिला की मौत, कई घायल
बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। अमरवाड़ा के जंगलीखेड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वह घर के आंगन में खड़ी थी। वहीं मरकावाड़ा में खेत में काम कर रहे एक पुरुष (50) और महिला (25) झुलस गए, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

मवेशियों की मौत, बिजली आपूर्ति बाधित
गाडरवाड़ा क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन मवेशियों की मौत की खबर है। वहीं जिले के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश के कारण पेड़ व शाखाएं गिरने से बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। एमपीईबी की टीमों ने रातभर मेहनत कर आपूर्ति बहाल की।

मानसून के इस शुरुआती दौर में जहां बारिश किसानों के लिए उम्मीदें लेकर आई है, वहीं बिजली गिरने की घटनाओं और तकनीकी दिक्कतों ने मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।