छिंदवाड़ा:पानी की टंकी में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों और पुलिस के बीच हुआ विवाद

रोहनाकला, छिंदवाड़ा: देहात थाना क्षेत्र के रोहनाकला गांव में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। खेलते-खेलते एक 5 वर्षीय मासूम पानी की टंकी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

खेलते समय हुआ हादसा

 

मिली जानकारी के अनुसार, ध्रुव पिता संजीव माहौरे (उम्र 5 वर्ष) अपने घर के पास बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते अचानक वह पानी की टंकी में गिर गया। जब परिजनों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

 

पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा

 

मासूम की मौत से गमगीन परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव को घर ले जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया। इस दौरान परिजनों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। काफी समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए, तब जाकर मामला शांत हुआ।

 

सुरक्षा पर उठे सवाल

 

इस हृदयविदारक घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुले पानी के टैंकों की वजह से बच्चों की जान को खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह बच्चे का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।