छिंदवाड़ा:पाइप की थ्रेडिंग करते समय युवक हुआ हादसे का शिकार:गमछा फसने से हुई मौत

छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के कुंडालीखुर्द गांव में सोमवार को थ्रेडिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक हरीशचंद भलावी थ्रेडिंग कराने के लिए लेथ मशीन पर गया था, जहां गले में लपटा गमछा पाइप में फंस गया और उसका दम घुट गया।

थ्रेडिंग के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, हरीशचंद पिता सुखलाल भलावी निवासी कुंडालीखुर्द सोमवार सुबह थ्रेडिंग कराने के लिए रमेश विश्वकर्मा की लेथ मशीन पर गया था। पाइप की थ्रेडिंग की जा रही थी, तभी हरीशचंद के गले में पड़ा गमछा घूमती पाइप में फंस गया। इससे उसके गले में फांसी लग गई और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।

अस्पताल ले जाते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हरीशचंद को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

सुरक्षा मानकों की अनदेखी बनी मौत की वजह?

जिस लेथ मशीन से थ्रेडिंग की जा रही थी, वह दुकान के अंदर स्थापित है, लेकिन पाइप मशीन से बाहर खुले में चल रही थी। मशीन के आस-पास कोई सुरक्षा जाली या घेराव नहीं था, जिससे इस प्रकार के हादसे की आशंका बनी रहती है। यह सवाल उठाया जा रहा है कि यदि मशीन के चारों ओर सुरक्षा के उपाय होते तो शायद यह हादसा टल सकता था।

जांच के घेरे में लापरवाही

पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा दुकान मालिक की ओर से सुरक्षा में बरती गई लापरवाही को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।