छिंदवाड़ा:नींद में छत से गिरा युवक,हुई मौत:हल्दी सेरेमनी में आया था युवक

देहात थाना क्षेत्र के ग्राम परतला में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक लिंगा निवासी 42 वर्षीय विनोद यादव हल्दी समारोह में शामिल होने परतला आया हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने आया था मामा के घर
जानकारी के अनुसार विनोद पिता स्व. हीराजी यादव, निवासी ग्राम लिंगा, अपने बेटे के हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परतला स्थित मामा के घर आया हुआ था। रविवार रात भोजन के बाद वह छत पर सोने चला गया था।

रात 3 बजे लघुशंका के लिए उठा, और नीचे गिर गया
करीब रात 3 बजे वह लघुशंका के लिए उठा, लेकिन नींद और नशे की हालत में संतुलन बिगड़ने के कारण वह छत से नीचे गिर गया। जोर की आवाज सुनकर परिजन जागे और उसे नीचे गिरा हुआ पाया।

जिला अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि
परिजन तत्काल उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

शराब के नशे में था विनोद
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि विनोद ने रात को भोजन से पहले शराब का सेवन किया था। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत के चलते वह असंतुलित होकर छत से गिरा होगा।देहात पुलिस जांच में जुटी हुई है।