छिंदवाड़ा:तेज रफ्तार कार ने बाइक को घसीटा, ट्रांसफार्मर में घुसी,बिजली गुल
शुक्रवार शाम को गुरैया रोड पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक को घसीटते हुए ट्रांसफार्मर से जा टकराई। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रांसफार्मर टूटने से आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
कार बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर से टकराई
घटना कलेक्टर बंगले की बाउंड्रीवाल के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार शहर से सब्जी मंडी की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कार चालक पूरी तरह सुरक्षित बच गया।
बिजली आपूर्ति बाधित, पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे के बाद इलाके में बिजली गुल हो गई, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं, बिजली विभाग की टीम ट्रांसफार्मर की मरम्मत में जुट गई है, ताकि जल्द से जल्द बिजली बहाल की जा सके।