छिंदवाड़ा,:तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल, देहात पुलिस ने दो युवकों पर की आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)। देहात थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा जन्मदिन के मौके पर तलवार से केक काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है और दो धारदार तलवारें जब्त की हैं।

घटना दिनांक 26 मई 2025 की है, जब महुआ टोला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर कुछ युवक जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान तलवार से केक काटते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो सामने आने पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता (आईपीएस) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में कार्रवाई की गई।

पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों की मदद से युवकों की पहचान कर महुआ टोला निवासी आशीष यादव (24 वर्ष) और कुकड़ाजगत निवासी आकाश बैस (22 वर्ष) के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की। पार्टी में शामिल अन्य युवकों की तलाश भी जारी है।

जप्ती –दो धारदार लोहे की तलवारें
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका –

निरीक्षक जी.एस. राजपूत, सउनि संदीप सिंह राजपूत, सउनि कमलेश सत्यार्थी, आरक्षक शेर सिंह रघुवंशी, सौरभ बघेल और उमेश उइके ने सक्रिय भूमिका निभाई।