छिंदवाड़ा:डिप्थीरिया से मासूम की मौत, तीन भाई-बहन अस्पताल में भर्ती
छिंदवाड़ा। तामिया ब्लॉक के ढलेलढाना गांव में डिप्थीरिया (गलघोंटू) के चलते एक परिवार के चार बच्चे संक्रमित हो गए। 6 वर्षीय राजकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके भाई-बहन सपना (14),समित (8) और अंकित (10) का जिला अस्पताल के पीकू वार्ड में इलाज जारी है। परिजनों के अनुसार बच्चों को टीकाकरण नहीं हुआ था, जिसके चलते वे इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए। डब्ल्यूएचओ की टीम ने सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे हैं। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है जो परिवार के अन्य सदस्यों और गांव के बच्चों की जांच कर रही है।इस मामले ब्लाक स्वास्थ्य अधिकारी एल.एन. साहू का कहना है कि भोपाल से रिपोर्ट होने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
इस मामले में डिप्थीरिया एक खतरनाक जीवाणुजनित संक्रमण है, जिसमें गले में सूजन, बुखार, सांस लेने में तकलीफ और हृदय व तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव पड़ सकता है। समय पर टीकाकरण ही इससे बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।