जीभ पर मधुमक्खी के डंक से कैसे थम गई धड़कन? संजय कपूर की मौत पर विशेषज्ञों ने बताई चौंकाने वाली वजह
लंदन में एक पोलो मैच के दौरान अचानक गिरकर जान गंवाने वाले उद्योगपति संजय कपूर की मौत को लेकर नया पहलू सामने आया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, जीभ पर मधुमक्खी के डंक ने शरीर में ऐसी एलर्जिक प्रतिक्रिया (Anaphylactic Shock) उत्पन्न की, जिससे उनका हृदय अचानक रुक गया।
दिल्ली के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज् ने बताया कि मधुमक्खी का डंक, खासकर जीभ जैसे संवेदनशील अंग पर लगने से कॉर्निस सिंड्रोम नामक गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है। इस स्थिति में शरीर की रक्त वाहिकाएं संकुचित हो जाती हैं और दिल तक रक्त प्रवाह रुक जाता है, जिससे कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।
डॉक्टरों का कहना है कि यह दुर्लभ लेकिन अत्यंत घातक स्थिति होती है। यदि किसी को पहले से एलर्जी है और डंक मुंह के अंदर या गले में लगता है, तो यह श्वास अवरोध के साथ-साथ दिल की धड़कन पर भी गंभीर असर डाल सकता है। संजय कपूर की घटना ने इस अनदेखे खतरे को उजागर किया है और अब चिकित्सा विशेषज्ञ सतर्कता की सलाह दे रहे हैं।
> विशेष सलाह: एलर्जी से पीड़ित लोग हमेशा एपिनेफ्रिन इंजेक्टर (EpiPen) साथ रखें और किसी भी ऐसे डंक के बाद तुरंत अस्पताल की ओर रुख करें।