छिंदवाड़ा:जमुनिया में हुई चाकूबाजी:1की मौत,2आरोपी गिरफ्तार
“छिंदवाड़ा के जमुनिया में शनिवार-रविवार की रात एक खूनी संघर्ष हुआ। मामूली विवाद में बाइक सवार तीन युवकों ने नरेंद्र उईके और मोहित उईके पर हमला कर दिया। मोहित उईके ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि नरेंद्र उईके गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी अर्पित की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक के परिजनों ने शव एस पी ऑफिस के सामने रखकर प्रदर्शन किया। सीएसपी अजय राणा ने परिजनों को बताया कि घटना के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।