छिंदवाड़ा:चार घंटे बंद रहेगी दर्जनभर गांवों की बिजली, 31 मई तक चलेगा मेंटेनेंस कार्य
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पूर्व संभाग अंतर्गत 11 केवी लाइन के मेंटेनेंस कार्य के कारण दर्जनभर गांवों में प्रतिदिन चार घंटे बिजली बंद रहेगी। कार्यपालन यंत्री संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य 31 मई तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा।
29 मई को जिन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी, वे इस प्रकार हैं:
उपकेन्द्र सांवरी के अंतर्गत मैनीखापा डीएल फीडर से जुड़े सभी गांव रोहना एजी फीडर से जुड़े सभी गांव भुताई उपकेन्द्र के अंतर्गत पौनार डीएल फीडर से जुड़े गांव मुजावर उपकेन्द्र के मुजावर एजी फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव
विद्युत विभाग द्वारा यह कार्य लाइन सुधार और सुरक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय के अनुसार अपनी आवश्यक तैयारियाँ कर लें।