छिंदवाड़ा:घर के सामने खेल रही मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंदा, दर्दनाक मौत
जिले के बीजागोरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई। गुरुवार देर शाम घर के सामने खेल रही सलोनी चंद्रवंशी (12) को तेज रफ्तार गेहूं से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खेलते समय हुआ हादसा
घटना के समय सलोनी अपने घर के बाहर तीन अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मासूम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह बच्ची का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।