छिंदवाड़ा:गांधीगंज और बुधवारी बाजार में फिर मिले नकली उत्पाद, क्लोजअप-डव शैम्पू समेत भारी मात्रा में माल जब्त
छिंदवाड़ा। शहर की किराना दुकानों में बिक रहे नकली उत्पादों की जड़ें लगातार गहराती जा रही हैं। गांधीगंज और बुधवारी बाजार में एक बार फिर क्लोजअप, डव शैम्पू, पोंड्स पाउडर, पेप्सोडेंट जैसे नामी ब्रांड्स के नकली उत्पाद बड़ी मात्रा में जब्त किए गए हैं।
इस कार्रवाई को यूनी लीवर लिमिटेड की टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश पर छिंदवाड़ा पहुंचे जांच दल ने तकरीबन एक दर्जन दुकानों पर छापा मारकर आधा दर्जन से अधिक नकली उत्पाद जब्त किए हैं। जांच में पाया गया कि इन उत्पादों पर “Made in nepal” लिखा हुआ था, जो असली ब्रांड से मिलते-जुलते हैं पर नकली हैं।
हर्षवर्धन जोशी ने बताया कि गांधीगंज क्षेत्र की जिन दुकानों पर रेड हुई, उनमें शामिल हैं:
अजय ट्रेडर्स, विजय ऑपरेशन, राजेश ट्रेडर्स, अनिल ट्रेडर्स, प्रवीण और केशर किराना।वहीं बुधवारी व इतवारी बाजार में सुहाना अनाज किराना, लक्ष्मी किराना, सेवलानी, न्यू तुलसी किराना, सनमुख किराना और द्वारका किराना स्टोर्स पर भी नकली सामान पाए गए।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई:
करीब चार-पांच माह पूर्व दिल्ली की एक टीम ने भी इत्वारी बाजार स्थित नीरज ट्रेडर्स और सनमुख किराना पर छापा मारकर क्यूफिक्स पाउडर जैसे नकली उत्पाद जब्त किए थे। इन दुकानदारों पर भी एफआईआर दर्ज की गई थी।
नकली उत्पादों से दोहरा नुकसान:
इन नकली सामानों से जहां ग्राहक आर्थिक रूप से ठगे जा रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य पर भी इसका गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। आशंका है कि मसाले, साबुन, शर्बत, कॉस्मेटिक्स और अन्य खाद्य सामग्री में भी नकली उत्पाद बाजार में मौजूद हैं।
प्रशासन और कंपनियां अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने की तैयारी में हैं, ताकि नकली उत्पादों का अवैध व्यापार पूरी तरह बंद किया जा सके।
