छिंदवाड़ा:कल हुए हादसे में घायल 2 बच्चों ने तोड़ा दम:3मासूम समेत माता-पिता की मौत

सोमवार दोपहर करीब 3 बजे छिंदवाड़ा-सिवनी रोड पर घाट परासिया और नवेगांव के बीच स्थित वासुदेव टाइल्स फैक्ट्री के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हैं।

पुलिस का बयान you tube पर देखिए

हादसा उस वक्त हुआ जब सिवनी की ओर से आ रही ऑल्टो कार और छिंदवाड़ा की ओर जा रही रेनॉल्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण आमना-सामना हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

 

मौके पर ही दम तोड़ने वालों में शामिल हैं:

दिनेश उईके (कार चालक)विशनलाल उईके (38 वर्ष, पिता)कंचन उईके (पत्नी)सागर उईके (4 माह का बेटा)देर रात इलाज के दौरान दिनेश के दो और बच्चे —वेदांश (12 वर्ष)प्रियांश (5 वर्ष) ने भी दम तोड़ दिया।हादसे में घायल सिर्फ 2बच्चे दिव्यांश 13 देवांशी  8 ने जिसने अपने माता पिता और भाई बहनों को खो दिया वही बच्चों की बुआ का उपचार जारी है।

 

 

इस प्रकार हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की जान चली गई।घायलों का छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उपचार जारी है।

रेनॉल्ट कार में सवार घायल:महेश भामकर (30 वर्ष, नागपुर निवासी) – मामूली चोटेंनीरज ढोक (40 वर्ष) और राजेंद्र साहू (45 वर्ष) – गंभीर रूप से घायल

प्रशासन की कार्रवाई:

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन खोना हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।