छिंदवाड़ा:उड़ीसा का फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार:नक्सली क्षेत्र कालाहांडी से 44किलो गांजे समेत धराया
थाना कोतवाली पुलिस ने उड़ीसा के फरार गांजा तस्कर आदम सुना को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी 44 किलो गांजा तस्करी के मामले में वांछित था, जिसे पुलिस ने 14 नवंबर 2024 को जब्त किया था। इस मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और जांच के दौरान यह सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी किशन सिंह सिद्धू ने यह गांजा उड़ीसा के जिला कालाहांडी निवासी आदम सुना से खरीदा था।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गिरफ्तारी अभियान
जिला कालाहांडी, जो एक अति-नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, वहाँ से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश कुमार गोल्हानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने लगातार 4-5 दिनों तक जिला कालाहांडी के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी, जिसके बाद तलनुआ गाँव, मणीकेरा थाना एम. रामपुर उड़ीसा से आरोपी आदम सुना को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी किशन सिंह सिद्धू उर्फ पाजी (जो वर्तमान में छिंदवाड़ा जेल में बंद है) के साथ गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की।
जंगल क्षेत्र में सक्रिय था आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसके गांव के आसपास घने जंगलों में गांजा की अधिकता है, और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण उड़ीसा प्रशासन की सख्त कार्रवाई नहीं होती। वह इन जंगलों से गांजा एकत्र कर अन्य राज्यों में तस्करी कर लाभ कमाता था।
गिरफ्तारी का विवरण
- गिरफ्तार आरोपी: आदम सुना (32 वर्ष)
- पिता का नाम: जयराम सुना
- निवासी: लतनुआ गाँव, मणीकेरा, जिला कालाहांडी, थाना एम. रामपुर, उड़ीसा
- गिरफ्तारी की तारीख: 01 अप्रैल 2025, दोपहर 1:30 बजे
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका
इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, उनि नरेश कुमार झारिया, प्र.आर. 98 रविंद्र सिंह ठाकुर, एवं आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने नक्सल प्रभावित दुर्गम क्षेत्र में साहस और रणनीति के साथ कार्रवाई करते हुए सराहनीय कार्य किया।पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है।