छिंदवाड़ा:ईद-उल-फितर पर विशेष यातायात व्यवस्था, भारी वाहन प्रवेश निषेध: 5 डाइवर्जन और 4 जगह रहेगी पार्किंग
ईद-उल-फितर के अवसर पर शहर की बड़ी एवं छोटी ईदगाह में नमाज अदा की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने हेतु प्रशासन ने विशेष व्यवस्था लागू की है।
यातायात पुलिस के अनुसार, सुबह 06:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी और मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल शासकीय एवं अत्यावश्यक सेवाओं के वाहनों को पूर्व अनुमति के बाद निर्धारित मार्गों से गुजरने की अनुमति दी जाएगी।
डायवर्जन व्यवस्था:
यातायात के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने पांच स्थानों पर डायवर्जन पाइंट बनाए हैं, जिनमें देव होटल तिराहा, सेल टेक्स कॉलोनी दुर्गा मंदिर के सामने, सागर पेशा तिराहा, भगवान श्रीचंद स्कूल के पास और यातायात चौक शामिल हैं।
पार्किंग की विशेष व्यवस्था:
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, जो बड़ी ईदगाह के सामने पुलिस लाइन परिसर, सेल टेक्स कॉलोनी दुर्गा मंदिर के सामने, सागर पेशा शासकीय विद्यालय परिसर और छोटी ईदगाह परिसर बड़ा तालाब के पास स्थित हैं।
आपातकालीन वाहन सुविधाएँ:
आपात स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहनों को निर्बाध रूप से अस्पताल तक पहुँचाने के लिए विशेष रूट तैयार किया गया है। गंभीर परिस्थितियों में मरीजों को अस्पताल पहुँचाने हेतु ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसके लिए मोबाइल नंबर 7000549056 पर संपर्क किया जा सकता है।
