छाया की मदद के लिए आगे आये सांसद बंटी विवेक साहू
छाया की मदद के लिए आगे आये सांसद बंटी विवेक साहू
ख़बर छिन्दवाड़ा : छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू वार्ड नं 12 में एक मकान जल जाने से जुनारदेव निवासी छाया आम्रवंशी जो कि परासिया में रहकर नौकरी कर रही थीं
परासिया कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी उनका पूरा समान , किताबें , कपड़े , गैस चूल्हा , ओढ़ने बिछाने के सभी कपड़े सहित सभी कुछ जलकर खाक हो गया था जब संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू जी को पता लगा तो उन्होंने छाया की मदद के लिए तत्काल 10 हजार रुपए की राशि प्रदान की , भाजपा जिला महामंत्री परमजीत सिंग , भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू नागी, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवी ने उक्त राशि प्रदान की इस अवसर पर भाजपा पार्षद सभापति पवन सूर्यवंशी, आशीष जायसवाल, सुषमा चौरसिया वार्ड 12 के बूथ अध्यक्ष राजेंद्र रहवानी भी उपस्थित थे ।