छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाथियों का तांडव: मासूम समेत तीन लोगों को कुचला, गांवों में फैली दहशत

रायगढ़, छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में बीती रात जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला। हाथियों के एक झुंड ने गांव में घुसकर भारी तबाही मचाई और इस हमले में एक मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाथियों का दल देर रात गांव में घुस आया और घरों को तोड़फोड़ करने लगा। इसी दौरान एक छोटे बच्चे को हाथियों ने पटक-पटक कर मार डाला। दो अन्य ग्रामीण भी हाथियों के हमले में मारे गए, जिनमें एक अधेड़ और एक महिला शामिल हैं।

घटना के बाद पूरे गांव में डर और अफरातफरी का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गई।

ग्रामीणों में डर, वन विभाग सतर्क

वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है और लोगों से अपील की है कि वे समूह में रहें तथा अंधेरे में अकेले बाहर न निकलें। हाथियों की निगरानी के लिए टीम को तैनात कर दिया गया है।

पिछले दिनों भी हुई थीं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब रायगढ़ के गांवों में जंगली हाथियों का कहर टूटा हो। इससे पहले भी इन इलाकों में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार की त्रासदी ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है।