चौरई में बनेगा सांख – साजपानी पुल : पूर्व MLA ने CM,डिप्टी CM ,प्रभारी मंत्री एवं सांसद का जताया आभार
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चौरई क्षेत्र को मिली विकास कार्यों की सौगात पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवडा, लोकनिर्माण विभाग व प्रभारी मंत्री राकेश सिंह विवेक बंटी साहू जी का आभार व्यक्त किया है ।
दरअसल कि विगत 17 सितंबर 2025 को चौरई के वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी की मांग पर लोकनिर्माण विभाग व प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जी के द्वारा सांख – साजपानी पुल निर्माण एवं चौरई बायपास मार्ग की घोषणा की थी जो वित्तीय वर्ष 2025 2026 के द्वितीय अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है ।
सांख – साजपानी पुल निर्माण 2158.35 लाख व चौरई बायपास मार्ग (4.60 किमी ) 230 लाख रू बजट में शामिल किया गया है
पूर्व विधायक दुबे ने कहा कि पुल बनने व सड़क सुदृढ़ीकरण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और नागरिकों को बड़ी राहत प्राप्त होगी ।चौरई क्षेत्र के कार्यक्रम में जब प्रभारी मंत्री राकेश सिंह आए थे तब उन्होंने मंच से घोषणा की थी की पुल स्वीकृत किया जाएगा और निर्माण कार्य भी होगा।
