चौरई बाईपास में भीषण हादसा: अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा,1की मौत 2गंभीर

छिंदवाड़ा जिले के चौरई बायपास पर एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी बाइक सवार छिंदवाड़ा की ओर लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छिंदवाड़ा तरफ लौटते समय हादसे का शिकार हुए बाइक सवार

चौरई टी आई गणपत सिंह उईके  से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौरई बायपास पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामदास पिता मेहतर नवरेती (उम्र 26 वर्ष), निवासी चीज गांव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार दो अन्य लोग—सुमेरा पिता बलिराम कुमरे (उम्र 40 वर्ष), निवासी सामंत राजा, थाना छपरा और राकेश पिता रमेश नवरेती (उम्र 30 वर्ष), निवासी चीज गांव घायल हो गए। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक छिंदवाड़ा की ओर लौट रहे थे।