चौरई पुलिस ने जुआ खेलते 6 आरोपी दबोचे, ₹2 लाख से अधिक नकदी जब्त
छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए, एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के निर्देशानुसार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई भारती जाट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चौरई मोहन सिंह मर्सकोले के नेतृत्व में एक टीम ने दिनांक 03/12/25 को ग्राम हरदुआ माल में जुआ चलने की सूचना पर रेड कार्रवाई की।
मौके से निम्नलिखित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया:
प्रशांत विश्वकर्मा (पिता शिवनारायण, उम्र 40 साल, निवासी पांजरा थाना चांद)दिलीप उर्फ आशीष डेहरिया (पिता सुरेश, उम्र 28 साल, निवासी धतुरिया थाना लखनवाड़ा)मोहसीन (पिता वाहिद अली, उम्र 25 साल, निवासी चौरई थाना चौरई)श्रीराम (पिता कोमल सिंह, उम्र 42 साल, निवासी हरदुआ माल थाना चौरई)जितेन्द्र (पिता रामकिशन, उम्र 40 साल, निवासी चौरई थाना चौरई)जितेन्द्र रघुवंशी (पिता सालकराम, उम्र 32 साल, निवासी मोहगांव खुर्द थाना चौरईपुलिस ने आरोपियों के पास से 52 ताश के पत्ते और नगदी 2,01,600/- रुपये जब्त किए।
आरोपियों के विरुद्ध थाना चौरई में अप.क्र. 923/25 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा, सभी आरोपियों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

