चौरई; पत्रकारिता आड़ में अवैध शराब तस्करी, कार से हजारों ₹ शराब जब्त,आरोपी फरार

पत्रकारिता की आड़ में अवैध शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे चौरई थाना प्रभारी गणपत उइके के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान में मारुति स्विफ्ट डिजायर (HR-06 Y-5545) कार से 9 पेटी (80 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अनुमानित कीमत 88,000 रुपये की उक्त शराब अन्य जिले से चौरई लाई जा रही थी।

मुखबिर के सूचना मिलने पर सिवनी–मूंगवानी रोड पर कपूरदा चौकी पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन रोका। तलाशी में डिक्की में छिपाकर रखी विदेशी शराब मिली। शराब के साथ तीनों आरोपियों—ड्राइवर विकास राजपूत (चौरई निवासी) एवं फरार पत्रकार पहचान पत्र सहित योगेश जैन व मनीष डेहरिया— से “आदर्श न्यूज जिला ब्यूरो चीफ” का प्रेस कार्ड और माइक आईडी बरामद हुए हैं।

विकास राजपूत को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)  के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि योगेश जैन और मनीष डेहरिया की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में शराब ठेकेदार और सेल्समैन के नाम भी सामने आए हैं, जिनके खिलाफ भी शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:

  • निरीक्षक गणपत उइके
  • एसआई सावित्री बघेल
  • एएसआई शरद मालवी
  • आरक्षक सचिन श्रीवास्तव, जीतेन्द्र बघेल, विकास बघेल
  • सहायक आरक्षक सोहेल खान मौजूद रहे।