चौरई: डॉक्टर शर्मा ने जहर खाकर दी जान, 8 पन्ने का सुसाइड नोट मिला

चौरई, मध्यप्रदेश: चौरई के बालाजी क्लिनिक के संचालक डॉक्टर जगदीश चंद्र शर्मा (जे.सी. शर्मा) ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने 8 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर अपनी व्हाट्सएप स्टोरी पर एक महिला की फोटो और सुसाइड नोट पोस्ट किया। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर शर्मा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की।

डॉक्टर शर्मा को गंभीर हालत में चौरई सामुदायिक भवन ले जाया गया, जहां से उन्हें छिंदवाड़ा के निजी हॉस्पिटल रेफर किया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। चौरई टी आई गणपत उइके ने बताया कि  चौरई के डॉक्टर जे सी शर्मा ने जहर खाकर सुसाइड किया। कल तबियत बिगड़ने पर छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां आज डॉक्टर ने दम तोड़ दिया

तीन पत्नियों की बात सामने आई:

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर शर्मा की तीन पत्नियां थीं। माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है ।