चौरई :खेत की नरवाई में लगाई आग, दो एकड़ फसल सहित लाखों का नुकसान — पुलिस ने दर्ज किया मामला

जिले के चौरई के सुरजना में खेत की नरवाई में लापरवाहीपूर्वक आग लगाने का मामला सामने आया है, जिससे आसपास के खेतों में भी आग फैल गई और दो एकड़ गेहूं की फसल सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। चौरई पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

थाना प्रभारी गणपत सिंह उइके ने बताया कि दिनांक 05 अप्रैल 2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुरजना निवासी फूलकुमार पिता नत्थू सनोडिया (उम्र 60 वर्ष) ने अपने खेत की नरवाई में आग लगाई थी। आग की लपटें तेज़ हवाओं के कारण आसपास के खेतों तक फैल गईं, जिससे किसानों आशीष शर्मा, विनय शर्मा, शिवा शर्मा एवं लक्ष्मण शर्मा की लगभग दो एकड़ गेहूं की फसल, जिसकी कीमत लगभग ₹1,25,000 आंकी गई है, जलकर नष्ट हो गई। इसके अलावा खेतों में रखे प्लास्टिक पाइप, तार और अन्य सामग्री भी आग की चपेट में आ गई।

 

प्राप्त शिकायत पर प्रार्थी शिवकुमार पिता हरिप्रसाद शर्मा (उम्र 50 वर्ष) की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी फूलकुमार सनोडिया के विरुद्ध थाना चौरई में अपराध क्रमांक 289/25, धारा 223 एवं 287 भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिला दंडाधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा दिनांक 21 मार्च 2025 को आदेश पारित कर जिले की समस्त राजस्व सीमा में खेतों में नरवाई या फसल अवशेष जलाना प्रतिबंधित किया गया है। प्रशासन ने सभी किसानों से इस आदेश का पालन करने की अपील की है।