चीन में फैल रहा कोरोना जैसा वायरस भारत पर कितना पड़ेगा प्रभाव जानें

चीन में फैल रहा कोरोना जैसा वायरस भारत पर कितना पड़ेगा प्रभाव जानें

चीन में ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस वायरस से संक्रमित मरीजों में कोविड जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. चीन में 2 साल से छोटे बच्चे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं

इस वायरस के अधिकतर लक्षण कोरोना से मिलते जुलते  हैं संक्रमित होने वाले लोगों में खांसी-जुकाम और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं।ऐसे में एक बार फिर से लोगों में चिंता बढ़ रही है।

इसमें चिंता की बड़ी बात यह है कि यह वायरस दो साल से कम उम्र के बच्चों में इस वायरस के ज्यादा मामले आ रहे हैं।साथ ही यह वायरस पर भी गंभीर इफ़ेक्ट उन लोगों पर पड़रहा है जिन्हें सांस की कोई बीमारी है उनको इस वायरस से ज्यादा खतरा बताया जा रहा है।

भारत में कितना प्रभाव करेगा :-

यह एक वायरस है जिसके लक्षण आमतौर पर सामान्य सर्दी के जैसे होते हैं हालांकि ये वायरस लंग्स पर असर करता है और कभी-कभी यह निमोनिया, अस्थमा जैसी बीमारियों के मरीज के लिए खतरनाक हो सकता है।

यह एक दशकों पुराना वायरस है।पहली बार 2001 में इसकी पहचान हुई थी।ये वायरस सभी तरह के मौसम में वातावरण में मौजूद होता है।दुनिया के कुछ देशों में इसके मामले पहले भी रिपोर्ट किए जाते रहे हैं।ये वायरस 5 साल से छोटे बच्चों को ज्यादा संक्रमित करता है, लेकिन अधिकतर मामलों में लक्षण हल्के ही होते हैं।ऐसे में भारत में पैनिक होने की जरूरत नहीं है।