चातुर्मास प्रारंभ: झौंतेश्वर आश्रम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब भक्त घरों से रोटी-भाजी के टिक्कर लेकर पहुंचे, 5 हजार से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

नरसिंहपुर। जिले के प्रसिद्ध श्रीरामकुंड झौंतेश्वर आश्रम में गुरुवार को चातुर्मास व्रत का शुभारंभ विधिविधान से किया गया। धार्मिक आयोजन में करीब पांच हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। परंपरा अनुसार भक्तजन अपने घरों से रोटी-भाजी के टिक्कर साथ लाए और मंदिर में सामूहिक रूप से भोग अर्पित किया।

 

व्रत की शुरुआत महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हुई। चातुर्मास की अवधि में साधु-संत आश्रम में प्रवास करेंगे और प्रतिदिन प्रवचन, सत्संग और धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करेंगे।

 

आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा वातावरण भक्ति-भाव में सराबोर हो गया। चार महीने चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान नित्य पूजा-अर्चना, भंडारा और सत्संग की शृंखला जारी रहेगी। आयोजकों ने बताया कि चातुर्मास का यह पर्व संयम, साधना और सेवा का प्रतीक है।