चांद रोड पर दर्दनाक हादसा: पिकअप की टक्कर से होमगार्ड सैनिक की मौत, एक युवक गंभीर

शुक्रवार शाम करीब 4 बजे चांद रोड पर एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे होमगार्ड सैनिक जीवन चौरे का एक पैर कट कर अलग हो गया, जबकि उसके साथ सवार एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आईं।
वीडियो देखिए

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उसी समय वहां से गुजर रहे भाजपा नेता आदित्य ठाकुर ने स्थिति को भांपते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की।अस्पताल से नागपुर इलाज के लिए ले जाते समय होमगार्ड सैनिक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।