चलती ट्रेन में चढ़ते समय युवक का पैर स्लिप हुआ टीचर ने युवक की जान बचाई देखें video

चलती ट्रेन में चढ़ते समय युवक का पैर स्लिप हुआ टीचर ने युवक की जान बचाई देखें वीडियो 

ख़बर छिंदवाड़ा से चलती ट्रेन में चढ़ रहे युवक की जान बचाने का विडियो सामने आया है। इस सम्बन्ध में जानकारी यह है कि वीडियो कल बुधवार को जुन्नारदेव के हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है।एक व्यक्ति चलती ट्रेन को पकड़ने लटका हुआ था। स्टेशन में खड़े दूसरे व्यक्ति ने उसकी जान बचाई।

वीडियो देखें https://youtu.be/T0RkrTEvRH4?si=sfo1JUlNjaHIEst8

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रहा युवक अपने परिवार के साथ ट्रेन मैं सफर कर रहा था, जब हिरदागढ़ में रुकी तो नाश्ता लेने गया तो वहीं ट्रेन अचानक चलने लगी। इस चलती ट्रेन में युवक चढ़ने लगा जिससे पैर स्लिप होने से युवक लगभग प्लेटफार्म पर 100 मीटर की दूरी तक घिसटता रहा। अभी वह सुरक्षित है। स्टेशन में खड़े यात्रियों और मौजूद लोगों ने जान बचाने वाले टीचर की सराहना की। हालांकि इस घटना की पुलिस के पास जानकारी नहीं है।