चन्दनगांव हादसा:रोड पर मोबाइल पर बात करना और कार की ओवर स्पीड हादसे की वजह:कार समेत चालक गिरफ्तार

रविवार की रात पौने दस बजे नागपुर रोड पर हादसे का शिकार हुए एएसआई सौरभ राजपूत  हादसे का शिकार हो गए। दरअसल हादसे में मारे गए एएसआई सौरभ घटना स्थल के समीप स्थित फूडी ढाबा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे और वहां से उठने के बाद सामने सांप को मारते लोगों को देखकर वो वहां पैदल जाने लगे, तभी कार ने उन्हें रौंद दिया।

हादसे के पीछे दो वजह सामने आई है पहला मृतक का मोबाइल पर ध्यान और दूसरा हादसे को अंजाम देने वाले कार चालक की रफ्तार सौ से भी ज्यादा होना। जानकारी में कोतवाली पुलिस ने बताया कि श्रीवास्तव कॉलोन निवासी 30 वर्षीय सौरभराजपूत पांढुर्णा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ हैं। रविवार की रात वो अपने दोस्तों के साथ फूडी ढाबा में पार्टी कर रहे थे, रात पौने दस बजे के आसपास सौरभ पार्टी कर बाहर निकले और सड़क के दूसरे हिस्से में सांप को मार रहे लोगों को देखने जा रहे थे। इस दौरान जब वो डिवायडर में अचानक उतरे तो नागपुर से छिदवाड़ा जा रही स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 28 सीबी 6999 के चालक ने उन्हें ऐसी टक्कर मारी कि सौरभ दस से बारह फिट ऊपर उछले और करीब तीस फिट दूर जाकर फिका गए, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कल पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद परिजनों, मित्रों और विभाग के लोगों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मोक्षधाम में किया गया

शराब की दुकान से लेकर सतीजा पेट्रोल पंप बना ब्लैक स्पॉट

चंदनगांव बस स्टैंड से लेकर सतीजा पेट्रोल पंप के बीच का ये रास्ता मौत का रास्ता बनकर रह गया है। दरअसल एक माह के अंदर इस रास्ते ने तीन जिंदगी छीन ली, तीनों तेज रफ्तार की वजह से हादसे हुए। बता दें कि इस रास्ते में लाईट कम है, कई जगह सड़क खराब है और अचानक फरर्राटेदार सड़क में गढ्डे आ जाते हैं जिसक कारण अक्सर हादसों में लोगों की जान जाती है। रविवार को हादसे में जान गंवाने वाले एएसआई सौरभ अपने पीछे पत्नी, तीन साल की बेटी और माता-पिता, भाई को छोड़ गए हैं। निगम ने बिजली के पोल पर सभी तक लाइट नहीं लगाए है ।इससे यहां रात के अंधेरे में दिक्कत भी होती है।

चंदनगांव से जब्त हुई कार:दोस्त की कार ले गया था आरोपी

प्रवीण चला रहा था कार जिस कार से एएसआई सौरभराजपूत हादसे का शिकार हुए हुए हैं वो कार पुलिस ने चंदनगांव से बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर कार को चंदनगांव से जप्त कर लिया है, जिसके चालक बरारीपुरा निवासी प्रवीण कोल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवीण ही सौ से ज्यादा की रफ्तार में कार भगा रहा था और उमरानाला से लौट रहा था, ये कार रेत का काम करने वले मोहित ठाकरे नामक युवक की है जिससे प्रवीण मांगकर ले गया था।