ग्वालियर: देवरानी और जेठानी प्रेमियों संग घर से लापता, परेशान पति पहुंच रहे थाने

ग्वालियर। शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही परिवार की दो महिलाएं — देवरानी और जेठानी — अपने-अपने प्रेमी के साथ घर से अचानक लापता हो गईं। इस घटना से परिजन सकते में हैं, वहीं दोनों के पति अब थानों के चक्कर काट रहे हैं।

मामला ग्वालियर के एक मोहल्ले का है। परिजनों के अनुसार, दोनों महिलाएं बीते कुछ दिनों से व्यवहार में बदलाव दिखा रही थीं। घर में अनमनी रहती थीं और मोबाइल फोन पर घंटों बात करती थीं। बीते दिन दोनों अचानक बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गईं और वापस नहीं लौटीं।

काफी देर तक इंतजार और खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि दोनों महिलाओं के अलग-अलग व्यक्तियों से प्रेम संबंध थे और वे उन्हीं के साथ फरार हुई हैं।

फिलहाल पुलिस कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी माध्यमों से उनकी लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। परिवारजन मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं और अपनी पत्नियों को सकुशल घर लौटाने की गुहार लगा रहे हैं।
यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।