ग्वालियर की सड़कों की हालत पर सिंधिया सख़्त

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर शहर की सड़कों की बदहाली पर गंभीर नाराज़गी जताई है। कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक में सिंधिया ने कहा कि शहर की सड़कें बेहद खराब स्थिति में हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक में इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

सिंधिया ने कहा कि सड़कों को दो हिस्सों में बांटा जाए — पहली वे सड़कें जिनमें सीवरेज और पानी की लाइनें बिछी हैं और दूसरी वे जिनमें ऐसी लाइनें नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसी आधार पर मरम्मत और निर्माण कार्य की योजना बनाई जाएगी।

गौरतलब है कि चेतकपुरी क्षेत्र में बनी नई सड़क उद्घाटन के 24 घंटे के भीतर धंस गई थी। अब तक यह सड़क 50 से ज्यादा जगह से धंस चुकी है। बताया जा रहा है कि शहर की करीब 200 सड़कें ऐसी स्थिति में हैं, जहां गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ रही है।

इससे पहले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी कैबिनेट बैठक में ग्वालियर की सड़कों और सीवरेज की समस्या को उठाया था। वहीं, रविवार को सिंधिया ने खुद चेतकपुरी रोड का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं से कहा —

“यहां की सड़कों की हालत बहुत खराब है।”