ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द फसल का पंजीयन 19 जून से 5 जुलाई तक

भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत विपणन वर्ष 2025-26 के लिए ग्रीष्मकालीन फसलों मूंग और उड़द का पंजीयन 19 जून से शुरू होगा, जो 5 जुलाई 2025 तक चलेगा। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कर किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिले में इस वर्ष करीब 20 हजार हेक्टेयर में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसल बोई गई है।

पंजीयन के लिए छिंदवाड़ा जिले में विभिन्न पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें छिंदवाड़ा सहकारी विपणन संस्था मर्यादित छिंदवाड़ा, बी.पैक्स उमरिया ईसरा, बी.पैक्स उमरानाला (मोहखेड़), बी.पैक्स चौरई, सहकारी विपणन संस्था चौरई, बी.पैक्स कुंडा, बी.पैक्स समसवाड़ा, बी.पैक्स चांद, बी.पैक्स पंचगांव, सहकारी विपणन संस्था अमरवाड़ा, बी.पैक्स सिंगोड़ी, बी.पैक्स अमरवाड़ा, बी.पैक्स हर्रई, बी.पैक्स परासिया, बी.पैक्स उमरेठ, बी.पैक्स झिरपा (तामिया), बी.पैक्स देलाखारी, बी.पैक्स जुन्नारदेव, बी.पैक्स बिछुआ, पांढुर्णा सहकारी विपणन संस्था मर्यादित पांढुर्णा तथा बी.पैक्स सौंसर शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त किसान एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे अथवा स्वयं के मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से भी निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं।