ग्राम केकड़ा में बिजली गिरने से मासूम की मौत, दो घायल

बिछुआ विकासखंड के ग्राम केकड़ा में शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। आसमान से अचानक गिरी बिजली की चपेट में आने से साहिल यादव (पिता महेश यादव) नामक नाबालिग की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य ग्रामीण झुलसकर घायल हो गए।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।