गुरैया सब्जी मंडी में टीन शेड में रखे सामान में अचानक लगी आग।
गुरैया सब्जी मंडी में टीन शेड में रखे सामान में अचानक लगी आग।
घटना का वीडियो देखें:-https://youtube.com/shorts/-D3g0O_O540?si=dNnshDhW-zU_Tst-
छिंदवाड़ा के गुरैया की थोक सब्जी मंडी में आज सुबह 5.30 बजे टीन शेड में रखे सामान में अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल और पुलिस ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक टीन शेड में सब्जी व्यापारी सुरेंद्र कुमार साहू का सब्जी के केरेट और टाटा एस वाहन खड़ा हुआ था। दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आग कैसे लगी।