गुरैया में 1एकड़ में बनेगा देव भूमि परिवार का आश्रम:शंकराचार्य सदानंद सरस्वती होंगे निवासरत;
देव भूमि डेवलपर्स परिवार द्वारा नंदन हिल्स में आयोजित त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर लोकार्पण महामहोत्सव के सफल समापन पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। इस अवसर पर उज्ज्वल कोमल प्रसाद सूर्यवंशी एवं पवन सुधाकर ओकटे ने जानकारी दी कि छिंदवाड़ा जिले के गौरैया क्षेत्र में एक भव्य आश्रम का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा, जो जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की जन्मभूमि है, उसकी धार्मिक महत्ता को ध्यान में रखते हुए इस आश्रम की स्थापना की जा रही है। इस आश्रम में अनंत श्री विभूषित, पूज्यपाद द्वारका शारदा पीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज निवास करेंगे।
आश्रम के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ होगा। आयोजकों ने बताया कि यह आश्रम भारतीय सनातन परंपरा, वेदांत ज्ञान और गुरु-शिष्य परंपरा के संरक्षण और प्रसार का केंद्र बनेगा। इसके माध्यम से छिंदवाड़ा एवं आसपास के श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक लाभ मिलेगा तथा क्षेत्र में धार्मिक चेतना का विस्तार होगा।
यह पहल न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह छिंदवाड़ा को देश के प्रमुख आध्यात्मिक केंद्रों में एक नई पहचान भी दिलाए