गुरु पूर्णिमा पर शिरडी साईं मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से देर रात तक दर्शन के लिए उमड़े भक्त, विशेष सजावट में जगमगाया मंदिर परिसर
छिंदवाड़ा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार, 10 जुलाई को शहर स्थित श्री शिरडी साईं मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। गुरु पूर्णिमा और गुरुवार के संयोग के कारण मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर को फूलों और विद्युत लाइटिंग से भव्य रूप से सजाया गया था, जिससे संपूर्ण परिसर आस्था की रोशनी से जगमगा उठा।
सच्चिदानंद सेवा समिति के कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि मंदिर में दिन की शुरुआत सुबह 5:30 बजे काकड़ आरती से हुई। इसके पश्चात सुबह 6:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रकाश साखेडकर एवं श्रुति साखेडकर द्वारा अभिषेक किया गया। दोपहर 12:00 बजे गुरु पूर्णिमा की मध्याह्न आरती संपन्न हुई, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्ति, श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। दर्शन व्यवस्था, प्रसाद वितरण और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।
समिति के सदस्यों—एस.वी. पुराणिक, जयंत बक्षी, अवधूत मोहगावकर, देवराव उपासे, वीरेंद्र तिवारी, नौखेलाल चौरसिया, मनोज वाघमारे, नीरज डोले, शिव माटे, धर्मेंद्र भार्गव, वीरेंद्र अलदक, वी.एस. राजपूत, बी.आर. झरबड़े एवं रोहन ठाकुर ने सभी श्रद्धालुओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।