गुरु पूर्णिमा पर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर बिछी ब्रज की रेत, श्रद्धालुओं को छालों से मिलेगी राहत
भरतपुर। गुरु पूर्णिमा पर्व पर गोवर्धन परिक्रमा के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस बार परिक्रमा मार्ग पर खास इंतजाम किए हैं। भक्तों के पैरों को तपती जमीन से बचाने के लिए परिक्रमा मार्ग पर ब्रज क्षेत्र की पारंपरिक रेत बिछाई गई है, जिससे परिक्रमा करते समय छाले पड़ने की समस्या से राहत मिलेगी।
प्रत्येक वर्ष मुढ़िया पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालु गोवर्धन पर्वत की 21 किलोमीटर लंबी परिक्रमा करते हैं। गर्मी के मौसम में यह परिक्रमा भक्तों के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाती है। इसी को देखते हुए इस बार स्थानीय प्रशासन, नगर परिषद और धर्मार्थ संगठनों के सहयोग से परिक्रमा मार्ग को रेत से ढंका गया है।
प्रशासन द्वारा रेत बिछाने के साथ-साथ मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल, प्राथमिक उपचार, मोबाइल शौचालय और सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ किया गया है। जगह-जगह शीतल जल प्याऊ और छायादार टेंट लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु सुगमता से परिक्रमा पूरी कर सकें।
स्थानीय संतों व भक्तों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। उनका कहना है कि यह न केवल सुविधा प्रदान करता है, बल्कि ब्रज की परंपरा को भी संरक्षित करता है।
गौरतलब है कि मुढ़िया पूर्णिमा का मेला ब्रज संस्कृति का अहम हिस्सा है और यह आयोजन हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन विशेष श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है।